शहर में रेंगते नजर आए वाहन, बहनों को सफर में झेलनी पड़ी परेशानी

हापुड़ में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम : शहर में रेंगते नजर आए वाहन, बहनों को सफर में झेलनी पड़ी परेशानी

शहर में रेंगते नजर आए वाहन, बहनों को सफर में झेलनी पड़ी परेशानी

Tricity Today | हापुड़ में ट्रेफिक व्यवस्था धड़ाम

Hapur News : रक्षाबंधन के पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई। सुबह होते ही जगह-जगह जाम लग गया, जिससे मुख्य सड़कें और छोटी-छोटी गलियां भी वाहनों से जाम नजर आई। इस भीषण जाम की वजह से बहनों को सफर करने में काफी परेशानी हुई। 

वाहनों का बढ़ा दबाव 
बता दें कि सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस ने जाम को कंट्रोल करने के लिए योजना बनाई थी और ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई थी। लेकिन, आज के दिन अधिक वाहनों के दबाव के चलते ये इंतजाम नाकाम हो गए। तहसील चौराहा, मेरठ रोड तिराहा, पक्का बाग और अतरपुरा चौराहा पर जाम लग गया। दिल्ली रोड, बुलंदशहर रोड, और गढ़ रोड पर भी लंबी कतारें लग गईं,  ऐसे में बहनों को सफर करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी 

बसों का करना पड़ा इंतजार 
रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त और बेहतर बस सेवा देने का दावा किया था, लेकिन यह दावे खोखले साबित हुए। सुबह से ही बहनें बसों का इंतजार करती रहीं, लेकिन बसों की कमी और भीड़ के कारण उन्हें राहत नहीं मिल सकी। गर्मी में बहनों को काफी भटकना पड़ा और बसें भी काफी देर से आईं।

क्या बोले अफसर?
डीएसपी ट्रैफिक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाने के कारण वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा था। पुलिसकर्मियों को चौराहों पर तैनात किया गया है और जाम खुलवाकर वाहनों को रवाना करवा रहे है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.