रोड क्रॉस कर रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत नाजुक

हापुड़ से बड़ी खबर : रोड क्रॉस कर रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत नाजुक

रोड क्रॉस कर रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत नाजुक

Tricity Today | हापुड़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Hapur News : थाना सिम्भावली क्षेत्र के नए बाईपास के पास हरोड़ा मोड पर देर रात दो युवकों की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला 
पुलिस ने बताया देर रात सिम्भावली थाना क्षेत्र के नए बाईपास के पास हरोड़ा मोड पर रोड क्रॉस करने के दौरान एक बाइक से दो युवक टकरा गए, इसी दौरान वहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रेलवे रोड के सुंदर और सुभाष विहार के  संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक सवार सेक्टर-62 के घायल अमित को गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने ऋषिकेश AIIMS में भर्ती कराया है।वहीं उसकी पत्नी के भी हल्की चोट आई है। बाइक सवार युवक अपनी पत्नी के साथ गढ़मुक्तेश्वर की ओर से नोएडा जा रहा था।

पुलिस का बयान 
थाना प्रभारी विनोद पांडये ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृत दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.