लेकिन वर्ल्ड क्लास ट्रेन का स्टापेज नहीं होने से आधी हुई जिले के लोगों की खुशी

वंदे भारत ट्रेन का हापुड़ में जोरदार स्वागत : लेकिन वर्ल्ड क्लास ट्रेन का स्टापेज नहीं होने से आधी हुई जिले के लोगों की खुशी

लेकिन वर्ल्ड क्लास ट्रेन का स्टापेज नहीं होने से आधी हुई जिले के लोगों की खुशी

Tricity Today | हापुड़ में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

Hapur News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इवेंट में शामिल हुए। ये तीनों ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ होकर गुजरेगी, मगर हापुड़ में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। यह ट्रेन 1 सितम्बर से मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी।

विश्व स्तरीय अनुभव मिलेगा 
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुभारंभ के प्रथम दिन शनिवार को जैसे ही यहां पहुंची, तो हापुड़ रेलवे स्टेशन भारतमाता की जय के उद्घोष से गूंज उठा। शनिवार को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दो मिनट के लिए दिया गया। रेलवे के सूत्रों के अनुसार नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को स्पीड और आरामदायक यात्रा के साथ वर्ल्ड क्लास ट्रेन का अनुभव भी देंगी। यह ट्रेन स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बनी है। इसमें कवच टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां, दिव्यांगजनों की जरूरत के अनुकूल शौचालय और इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज लगे हैं। 

लोगों में दिखा उत्साह
हापुड़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की दोपहर करीब 1.26 बजे हापुड़ पहुंची। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे पुलिस मुस्तैद रही। रेलवे स्टेशन से स्काउट्स एवं गाइड्स का एक दल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ। यह दल हापुड़ से मुरादाबाद तक सफर करेंगा। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.