छत पर सवारी बैठाकर चालक सड़क पर दौड़ता नजर आया, पुलिस ने कार्रवाई की

हापुड़ में ई-रिक्शा की वीडियो वायरल : छत पर सवारी बैठाकर चालक सड़क पर दौड़ता नजर आया, पुलिस ने कार्रवाई की

छत पर सवारी बैठाकर चालक सड़क पर दौड़ता नजर आया, पुलिस ने कार्रवाई की

Social Media | हापुड़ में ई-रिक्शा की वीडियो वायरल

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे के पास ई-रिक्शा में छत पर व्यक्ति के बैठे होने और क्षमता से अधिक सामान ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसका यातायात पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ई-रिक्शा को सीज कर 3हजार रुपये का चालान कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें ई-रिक्शा की छत पर व्यक्ति के बैठा हुआ है और उसमे क्षमता से अधिक सामान रखा हुआ है। ई-रिक्शा चालक बेखौफ होकर दौड़ाता नजर आ रहा है। चालक की ये जरासी लापरवाही हादसे को न्योता दे सकती है। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया, यातायात पुलिस की टीम ने ई-रिक्शा को तलाश कर सीज कर दिया। इसके साथ ही 3 हजार रुपये का चालान भी काटा।

क्या बोले अफसर
यातायात डीएसपी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस लगातार जिले की जनता से ऐसा कृत्य न करने की अपील कर रही है। मगर इसके बाद भी वाहन स्वामी और चालक बार-बार ऐसे कृत्य कर रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर दी गई है, यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.