Social media | हापुड़ में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट
HapurNews : थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर भी चले, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। मारपीट होने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्याहैपूरामामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में बीते कई माह से ग्राम समाज समेत अन्य जमीनों की पैमाइश को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं करीब एक सप्ताह पहले गांव के रहने वाले परवेज की शिकायत पर गांव के ही मुस्तकीम के मकान की पैमाइश हुई थी। इसके बाद मुस्तकीम ने परवेज पर जबरन ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार की दोपहर को नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह के नेतृत्व में एक जांच कमेटी ने परवेज के मकान की पैमाइश की थी। जहां दोनों पक्ष को धौलाना तहसील कार्यालय में स्थित ऑफिस में बुलाया था। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए थे।
आजफिरहुईमारपीट
शुक्रवार की सुबह को जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, इसी दौरान एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। मारपीट और पथराव का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ आई, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है
क्याबोलीपुलिस
हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने बताया वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है और वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।