HapurNews : दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (National Highway) के पास स्थित गांव अयादनगर-भटेल मार्ग पर निकास द्वार की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। जिसको लेकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा अपनी मांग उठाई है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, ग्रामीण मदन सैनी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया NH-9 का 2022-2023 में छह लाइन का बनाने का कार्य किया गया था, जिसमें हापुड अयादनगर-भटेल मार्ग के लिए प्रवेश और निकास रैंप का प्रवाधान ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी। जिसमें 56-700 और 56-980 हाईवे पर रैंप दिया जाना तय किया था, जो आज तक पूरा नही हुआ। उन्होंने बताया कि हापुड़ अयादनगर-भटेल मार्ग पर 40 गांव और शहर की लगभग एक लाख आबादी का यह आम रास्ता है। जहां तीन इंटर कालेज और एक डिग्री कॉलेज भी है।
होतीहैपरेशानी
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल को बड़ें वाहनों से दिल्ली और दूसरे शहरों की मंडी ले जाने का कोई और रास्ता नहीं है। दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय पर नही पहुंचती। गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। जिसको लेकर कई लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ता है। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग उठाई है।