कई बीघा खेत जलकर हुए राख, जानिए कैसे लगी आग

हापुड़ में गेहूं की फसल जली : कई बीघा खेत जलकर हुए राख, जानिए कैसे लगी आग

कई बीघा खेत जलकर हुए राख, जानिए कैसे लगी आग

Tricity Today | कई बीघा खेत जलकर हुए राख

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर स्थित झिलमिल ढाबे के पास हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से गुरुवार की दोपहर खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पूर्व ही करीब पांच बीघा की फसल जलकर राख हो गई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 

एक चिंगारी ने कई बीघा खेत जलाए 
दरअसल, गांव रसूलपुर बहलोलपुर के रहने किसान श्याम सिंह के खेतों में गेहूं की फसल पकी हुई खड़ी थी। आसपास के खेतों में फसल की कटाई चल रही थी। दोपहर में अचानक तेज हवा चलने से हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकरा गए।तारों के आपस में टकराने पर निकली चिंगारी से खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई बीघे गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों नें सूचना तुरंत ही बिजली विभाग को सूचना दी, बिजली आपूर्ति को बंद कराया गया हैं। 

आग बुझाने का किया प्रयास 
इस दौरान किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे फैलने से रोका। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। जिससे किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.