Hapur News : पिलखुवा के रहने वाले बैटरी व्यवसायी नरेश तोमर को प्रदेश हाईकमान ने भारतीय जनता पार्टी जिला हापुड़ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे।
ऐसा रहा अब तक का सफर
पिलखुवा निवासी नरेश तोमर पुत्र नौबत सिंह तोमर ने वर्ष 1998 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। वह भाजपा में आजीवन सहयोग निधि के सदस्य हैं। इससे पूर्व वह भाजपा के जिला मंत्री और जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, ऑल इंडिया बैटरी फेडरेशन के अध्यक्ष और लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं। बताया जाता है कि अभी तक पार्टी के प्रति निष्ठा और स्वच्छ छवि को देखते हुए उन्हें जिले की कमान सौंप गई है। घोषणा के बाद हापुड़ से सभी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके आवास पहुंच रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इनके नजदीकी माने जाते हैं नरेश तोमर
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश तोमर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया के बेहद गरीबी माने जाते हैं और पिछले कई दिनों से जिलाध्यक्षों की दौड़ में उनका नाम सबसे ऊपर चल रहा था।