HapurNews : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने चोरी के एक मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए साइलो प्रथम चौकी में मच्छर मारने की दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने आनन-फानन में युवती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले को परिवार का अपनी विवाद बता रही है।
क्याहैपूरामामला
शहर के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि कुछ माह पहले वह अपनी बच्चों के साथ दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में जन्मदिन में गई थी। वापस लौटने पर देखा तो उसके मकान में कुछ लोगों ने चोरी कर ली थी। चोर उसके घर से सभी घरेलू सामान चोरी कर ले गए थे, उसने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के दौरान मामला झूठा निकलने पर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिला और उसकी बेटी लगातार नगर कोतवाली और चौकी के चक्कर काट रही थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
आहतहोकरपियाजहरीलापदार्थ
ऐसे महिला और उसकी बेटी साइलो प्रथम चौकी पर पहुंची और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की बात से आहत होकर महिला की बेटी ने घर रखा मच्छर मारने की मशीन का लिक्विड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद युवती की मां और पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में युवती को पास ही स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
पुलिसकाबयान
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, तथ्य पाई जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामला आपसी परिवार के विवाद का लग रहा है।