महिला इंस्पेक्टर ने टूटने से बचाया परिवार, पति-पत्नी में झगड़ा के बाद अलग होने की थी तैयारी

Hapur News : महिला इंस्पेक्टर ने टूटने से बचाया परिवार, पति-पत्नी में झगड़ा के बाद अलग होने की थी तैयारी

महिला इंस्पेक्टर ने टूटने से बचाया परिवार, पति-पत्नी में झगड़ा के बाद अलग होने की थी तैयारी

Tricity Today | पति-पत्नी

Hapur : महिला थाना पुलिस के अथक प्रयास के बाद एक परिवार टूटने से बच गया। जहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी और दरोगा राजवीर गौतम के प्रयास के बाद अलग होने की तैयारी कर रहे पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए। इसके पश्चात परिजनों में भी खुशी का माहौल है। महिला इंस्पेक्टर और दरोगा राजवीर गौतम का परिवार ने धन्यवाद किया है।

तीन साल पहले हुई थी शादी
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूप नगर निवासी विक्की उर्फ़ विकास का विवाह शिवगढ़ी निवासी अंशु के हुआ था। 3 दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके पश्चात महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायत पत्र देकर मामले में पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

परिवार टूटने से बचा
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने मामला महिला थाने भेजा। जहां मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दरोगा राजवीर गौतम और महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी ने दोनों को थाने बुलाया और काफी समझाया इसके पश्चात पति-पत्नी साथ रहने के लिए राजी हो गए पुलिस की इस कार्य की वजह से एक परिवार टूटने से बच गया और परिवार के लोगों ने हापुड़ पुलिस का धन्यवाद किया है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.