Hapur News : गंगा में नाव में बैठकर युवकों ने जानलेवा स्टंट किया। युवक गहरे जल में जाकर दौड़ रही नाव में खड़े होकर स्टंट करते हुए नजर आए। स्टंट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में छूट गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा स्नान करने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे। इस दौरान नाव में बैठकर युवकों ने जमकर उत्पाद मचाया। गहरे जल में नाव में खड़े होकर युवकों ने जानलेवा स्टंट किया। किसी ने स्टंट करने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वही स्टंट करने के दौरान युवकों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। यू तो जिले में तरह-तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है और पुलिस लोगों से यही अपील करती है कि कोई भी व्यक्ति ऐसा स्टंट ना करें जिससे जान को खतरा हो। मगर इसके बावजूद भी युवा स्टंट कर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
क्या बोले अधिकारी?
गढ़ कोतवाली प्रभारी ने निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है स्टंट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।