यूपी में पकड़ा 3000 किलो बारूद और सैकड़ों बम, आखिर किसको उड़ाने की थी तैयारी

अपराध मुक्त प्रदेश में मिला हथियारों का जखीरा : यूपी में पकड़ा 3000 किलो बारूद और सैकड़ों बम, आखिर किसको उड़ाने की थी तैयारी

यूपी में पकड़ा 3000 किलो बारूद और सैकड़ों बम, आखिर किसको उड़ाने की थी तैयारी

Google Image | Symbolic Image

Lucknow News : निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। छापेमारी अभियान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, बम, अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इससे चुनाव के दौरान आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने विस्तृत जानकारी दी है। 

24.94 लाख लोगों को पाबंद करने के नोटिस
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बीते 16 मार्च को लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई। इसके तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों को चुनाव आयोग के निर्देश पालन करने को कहा गया।रिपोर्ट के मुताबक बीते 16 मार्च से 21 अप्रैल तक की अवधि में पुलिस विभाग ने कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं। इस दौरान 495 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया और 4,299 लाइसेंसों को निरस्त कर दिया गया। शांति भंग की आशंका से 24.94 लाख लोगों को पाबंद करने के नोटिस भेजे गए, जिनमें से 19.88 लाख लोगों को वास्तव में पाबंद किया गया।

7397 अवैध हथियार और 7471 कारतूस बरामद
इसके अलावा 7,397 अवैध हथियार, 7,471 कारतूस, 2,900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 398 बम भी बरामद किए गए हैं। 2,965 ऐसे स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां अवैध हथियार बनाए जा रहे थे। 

21 अप्रैल तक 145 अवैध असलहा फैक्ट्रियां सील 
21 अप्रैल तक 24,824 लोगों को शांति भंग की आशंका से पाबंद किया गया। इस दौरान 147 अवैध हथियार, 146 कारतूस और 22 अन्य बम भी जब्त किए गए। 73 और अवैध हथियार बनाने वाले केंद्रों पर छापा मारा गया और 5 अन्य तमंचा फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया। इन कड़े कदमों से चुनाव की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियारों पर प्रतिबंध से आतंकी हमलों और हिंसक घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी। पूरे प्रदेश में 145 अवैध असलहा फैक्ट्रियां भी सील की गईं।

अन्य खबरे