यूपी में 38 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

लखनऊ : यूपी में 38 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

यूपी में 38 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

Google Image | कई पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं

Lucknow : उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली। इस बार 38 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। इन तबादलों में लखनऊ के एडीएम ट्रांस गोमती, सिटी मजिस्ट्रेट व एक अपर नगर आयुक्त समेत कई पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जिलेवार अधिकारियों की कार्यशैली की रिपोर्ट मांगी है जिसके आधार पर तबादलों की सूची तैयार की जा रही है।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
PCS विश्व भूषण मिश्रा ADM TG,ADM प्रशासन, नागरिक उड्डयन निदेशालय, PCS हिमांशु कुमार गुप्ता ADM TG लखनऊ, PCS अमित कुमार ADM E रायबरेली, PCS पंकज कुमार वर्मा ADM FR महराजगंज,पीसीएस प्रदीप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, PCS विनीत सिंह एडीएम गोरखपुर सिटी, PCS नागेंद्र सिंह ADM FR देवरिया, PCS प्रदीप वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़, PCS राजीव पांडेय सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, PCS प्रदीप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, PCS शैलेन्द्र सिंह OSD यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी, PCS विपिन कुमार ADM सिटी गाजियाबाद, PCS अविनाश त्रिपाठी नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, PCS अमित भट्ट सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, PCS राम भरत तिवारी ADM FR सीतापुर बने।

आईएएस अफसरों के भी जल्द हो सकते हैं तबादले
विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते  हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पांच आईएएस अधिकारियों का निर्वाचन आयोग में स्थानांतरण किया था। गुरुवार देर शाम नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आईएएस अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी व प्रमोद कुमार उपाध्याय को निर्वाचन आयोग में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनाती प्रदान की गई थी। सूत्रों की माने तो जल्द ही बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.