Lucknow : उत्तर प्रदेश में बनाई गई 3 नई पुलिस कमिश्नरेट को 8 सहायक पुलिस आयुक्त दिए गए हैं। यह सारे अफसर अभी तक अलग-अलग जिलों में बतौर डीएसपी कार्यरत हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में 3, प्रयागराज में 3 और आगरा में 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजा गया है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 8 डिप्टी एसपी को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें फिरोजाबाद में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव को गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में चित्रकूट से भास्कर वर्मा और हमीरपुर से रवि प्रकाश सिंह को बतौर एसीपी नियुक्ति दी गई है। इसी तरह प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में अलीगढ़ से डिप्टी एसपी श्वेताभ पांडेय, बहराइच से जंग बहादुर यादव और बाराबंकी से योगेंद्र कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 2 सहायक पुलिस आयुक्त भेजे गए हैं। बांदा के डिप्टी एसपी आनंद कुमार पांडे और कुशीनगर के डिप्टी एसपी पीयूष कांत राय को आगरा में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीणा की ओर से दी गई है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के 3 महानगरों आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है। अब उत्तर प्रदेश में पुलिस आयुक्त व्यवस्था वाले जिलों की संख्या 7 हो गई है। दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए थे। सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में यह व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लागू की थी। इन दोनों जिलों में 13 जनवरी 2023 को पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू हुए 3 वर्ष पूरे हो जाएंगे।