अखि‍लेश यादव का योगी सरकार पर न‍िशाना, कहा अहंकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे

Lucknow: अखि‍लेश यादव का योगी सरकार पर न‍िशाना, कहा अहंकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे

अखि‍लेश यादव का योगी सरकार पर न‍िशाना, कहा अहंकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे

Google Image | अखि‍लेश यादव का योगी सरकार पर न‍िशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर कोविड को लेकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छ‍िपाने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय प्रदेश में बनी स्‍वास्‍थ्‍य और अन्य संरचनाओं पर सदुपयोग सरकार करे तो प्रदेशवास‍ियों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सियासी दोषारोपण की बजाए भाजपा को जनहित में काम करना चाहिए।

अखि‍लेश यादव ने बुधवार को अपने ट्वीट पर लिखा प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना बंद करके ऑक्सीजन, बेड, दवाई का इंतजाम करे। अगर सपा के समय बनी स्वास्थ्य व अन्य संरचनाओं का सदुपयोग सरकार करे तो प्रदेशवासियों की जान बचाई जा सकती है। अहंकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे।

अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल यानी मंगलवार को अपने ट्वीट में बिना नाम लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था। उन्होंने ये लिखा प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कहकर कि यह भाजपा की वैक्सीन है और वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, जनता को गुमराह करने व कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को कमजोर करने का कुप्रयास किया। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोविड के विरुद्ध इस युद्ध में हम सब मिलकर शीघ्र विजयी होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.