सिंडिकेट से जुड़े एक और सदस्य को UPATS ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, भड़काऊ ऑडियो आई सामने

अवैध धर्मांतरण मामला : सिंडिकेट से जुड़े एक और सदस्य को UPATS ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, भड़काऊ ऑडियो आई सामने

सिंडिकेट से जुड़े एक और सदस्य को UPATS ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, भड़काऊ ऑडियो आई सामने

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

भारत में अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट मामलों से जुड़े हुए लोगों को यूपी एटीएस एक के बाद एक गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े हुए एक सदस्य को महाराष्ट्र के यवतमाल से एटीएस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। डॉक्टर फराज शाह पूर्व में गिरफ्तार हुए उमर गौतम और उसके गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध धर्मांतरण के कार्य को वृहद स्तर पर संचालित करता था। ये लोगों को कट्टरपंथी बना रहे थे,और देश में धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे थे।

पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए किया जाएगा आवेदन
इसके मोबाइल से बरामद ऑडियो क्लिप में कई राष्ट्र विरोधी अन्य धर्म विरोधी दुर्व्यपदेश और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित वार्तालाप पाए गए हैं। जिनके वॉइस मिलान के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए भी आवेदन किया जाएगा।

देश के सौहार्द को बिगाड़ने का करते थे काम
दरअसल जून में यूपी एटीएस द्वारा अवैध धर्मांतरण का गिरोह पकड़ा गया था जो विदेशी संस्थाओं के निर्देश व उनसे प्राप्त फंडिंग के आधार पर लोगों का धर्म परिवर्तन कर,धर्म परिवर्तित लोगों में उनके मूल धर्म के प्रति विद्वेष एवं नफरत का भाव पैदा कर उन्हें रेडिकलाइज करके देश के विभिन्न धार्मिक वर्गों में आपसी वैमनस्य फैला कर देश के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते थे। पूर्व में गिरफ्तार मुफ्ती काजी, उमर गौतम से पूछताछ के बाद नागपुर से एडम,कौसर व अर्सलान सहयोगी था। इसके द्वारा भारी संख्या में लोगों को धर्मान्तरित कराने के षड्यंत्र में शामिल था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.