Lucknow/Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी आज यानी कि 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। उनकी गिनती देश के दिग्गज आईएएस अफसरों में होती है। अवनीश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार में ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट सहित कई भूमिकाओं में काम किया है। इसके अलावा अवनीश अवस्थी 2 महीने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के रूप में भी तैनात रहे।
1987 बैच के आईएएस अफसर हैं अवनीश अवस्थी
अवनीश कुमार अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 में कानपुर में हुआ था। उन्होंने 1985 में IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। स्नातक के बाद 1987 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएएस अधिकारी बने। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद , मेरठ और गोरखपुर के डीएम के रूप में कार्य किया।
4 सालों तक रहे पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष
अवनीश कुमार अवस्थी ने 2005 से 2009 तक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में अध्यक्ष और एमडी के रूप में कार्य किया। फिलहाल अवनीश कुमार उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने उनको काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी है।
ऐसे बने योगी आदित्यनाथ के करीबी
अवनीश कुमार अवस्थी वर्ष 2002 से लेकर 2003 तक गोरखपुर डीएम रहे। इस दौरान गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ रहे। तभी से योगी आदित्यनाथ उनके कार्यों से प्रभावित हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और अवनीश कुमार अवस्थी ने साथ मिलकर गोरखपुर में काफी विकास कार्य किए हैं।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त एक्शन लिया
आपको बता दें कि जिस समय उत्तर प्रदेश में CAA कानून का विरोध किया गया था तो अवनीश कुमार अवस्थी ने हर 24 घंटे में एक बार सभी जिले की कप्तानों और कलेक्टरों से बातचीत की थी। उन्होंने साफ निर्देश दिए थे कि अगर कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर डीएम से ही वह योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं।