Tricity Today | अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सपा कार्यकर्ताओं की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला कर रहें हैं। इस बार सीएम योगी के मेगा प्रोजेक्ट 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीटर पर मजाक किया है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर अनौपचारिक तौर से फीता काट दिया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सपा कार्यकर्ताओं की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कार्यकर्ता कंधे पर साइकिल उठाकर जाते दिखाई दे रहे हैं। ये कार्यकर्ता सुल्तानपुर से साइकिल लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचे थे। यहां पुष्प वर्षा करके फीता काटा। अखिलेश ने ट्वीट किया-फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिचम-खिंचाई आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।
एयर शो का किया जाएगा आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा आयोजित एक एयर शो का गवाह बनेंगे। इस शो में C-130J सुपर हरक्यूलिस के साथ, राफेल, मिराज, जगुआर, सुखोई, किरण एमके II AN-32 सहित लड़ाकू विमान 45 मिनट के एयर शो में भाग लेने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा हवाईपट्टी से कई लैंडिंग टेकऑफ किए जाएंगे, जिसे प्रधानमंत्री अन्य मंत्रियों द्वारा देखा जाएगा।
9 जिले की जनता को मिलेगी राहत
बता दें कि 341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 22 हजार 495 करोड़ रुपए खर्च हुए। इस हाइवे से राज्य के 9 जिले जुड़ रहे हैं। जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव तक जाती है। फिलहाल एक्सप्रेस-वे को 6 लेन का बनाया गया है। जिसे बाद में आठ लेन का किया जा सकता है।