नरेंद्र भूषण को बड़ी जिम्मेदारी, औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव बने

BIG BREAKING : नरेंद्र भूषण को बड़ी जिम्मेदारी, औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव बने

नरेंद्र भूषण को बड़ी जिम्मेदारी, औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव बने

Google Image | Narendra Bhushan IAS

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार की देर शाम राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी के 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक विकास विभाग है। ग्रेटर नोएडा के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण (Narendra Bhushan IAS) को औद्योगिक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार सेवानिवृत्त हो गए हैं। नरेंद्र भूषण अभी तक लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव थे।

वर्ष 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं भूषण
नरेंद्र भूषण मूल रूप से पंजाब के भठिंडा शहर के रहने वाले हैं। वह वर्ष 1992 बैच के यूपी कैडर में आईएएस अफसर हैं। फिलहाल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव थे। उससे पहले ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। नरेंद्र भूषण के एडमिनिस्ट्रेटिव करियर की शुरुआत हरदोई में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर हुई थी। उन्हें उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम और औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण निकायों में काम करने का लंबा अनुभव है। औद्योगिक विकास विभाग में नरेंद्र भूषण की यह छठी पोस्टिंग है। वह दो बार उद्योग बंधु के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। दो बार औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव रह चुके हैं और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुके हैं। अब औद्योगिक विकास विभाग के मुखिया के तौर पर छठी पारी की शुरुआत करेंगे।

नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा में खेली थी लंबी पारी
नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में बतौर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लंबी पारी खेली थी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद नरेंद्र भूषण केंद्र से वापस लौटे थे। वह 7 वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे। उत्तर प्रदेश वापस आने के बाद उन्हें 13 सितंबर 2018 को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बना कर भेजा गया। करीब 4 वर्षों तक नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा में काम किया। राज्य सरकार ने 1 मई 2022 को उन्हें लोक निर्माण विभाग में बतौर प्रमुख सचिव नियुक्ति दी। कोविड-19 महामारी के दौरान नरेंद्र भूषण गौतमबुद्ध नगर में पोस्ट थे। उन्हें राज्य सरकार ने महामारी नियंत्रण के लिए गौतमबुद्ध नगर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.