यूपी में दो IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, एडीजी नवीन अरोरा को मिली एटीएस की कमान

Lucknow : यूपी में दो IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, एडीजी नवीन अरोरा को मिली एटीएस की कमान

यूपी में दो IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, एडीजी नवीन अरोरा को मिली एटीएस की कमान

Google Image | एडीजी नवीन अरोरा

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।  रविवार देर रात शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। तीन महीने की छुट्टी पर गए IPS जीके गोस्वामी के बाद एटीएस शाखा में एडीजी नवीन अरोड़ा को तैनात किया गया है। वहीं अमिताभ यश को आतंकवाद निरोधी दस्ता (UP ATS) के चार्ज को हटा दिया गया है। अब वह अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की ही जिम्मेदारी संभलेंगे। बता दें कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले अमिताभ यश 1996 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस हैं।

नवीन अरोरा 1999 बैच के है आईपीएस अफसर
बता दें कि बीती 31 दिसम्बर को 1999 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस नवीन अरोरा एडीजी बनाया गया था। वह मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। वह आगरा में एसएसपी रह चुके हैं। उस समय अपहरण की घटनाएं अधिक होती थीं। तब उन्होंने अपहरण करने वाले बदमाशों पर लगाम लगाई थी। बदमाशों के एनकाउंटर हुए थे। 27 अक्टूबर 2021 को उन्हें आगरा रेंज से स्थानांतरण कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट के पद पर तैनात किया गया था। नवीन अरोरा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। 

4 आईपीएस अफसरों का हुआ था ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही यूपी की नौकरशाही और पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया था। योगी 2.0 गठन के बाद अफसरों के ट्रांसफर की पहली लिस्ट बुधवार देर रात जारी की गई थी। जिसमें राज्य के चार सीनियर आईपीएस ऑफिसरों के नाम शामिल थे। आईपीएस नवनीत सिकेरा, आईपीएस रवि जोसफ, आईपीएस एन रविन्द्र और आईपीएस धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर किया गया था। माना जा रहा है कि आने वाले समय में बड़े स्तर पर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं। जिसके तहत कई जिलों के कलेक्टर और कप्तान बदले जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.