Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में हुई तेज बारिश को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को राहत कार्यों को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण करने और राहत कार्यों पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित और प्रभावी मदद मिल सके।
अनुमन्य राहत राशि तुरंत प्रदान की जाए
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन परिवारों को ध्यान में रखते हुए कहा, जो आपदा के कारण जनहानि का सामना कर चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे परिवारों को अनुमन्य राहत राशि तुरंत प्रदान की जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है या जिनके पशुओं की हानि हुई है, उन्हें भी तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए।
अधिकारियों से की अपील
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की स्थिति का आकलन करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रभावित व्यक्तियों को राहत पहुंचाई जा सके।