सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, इन चीजों के लिए ट्रांसफर किए पैसे

Lucknow : सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, इन चीजों के लिए ट्रांसफर किए पैसे

सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, इन चीजों के लिए ट्रांसफर किए पैसे

Google Image | CM yogi Adityanath

Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को सीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डीबीटी के माध्यम 1 करोड़ 92 लाख बच्चों के खाते में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर किए हैं। बता दें कि इससे पहले 26 जुलाई को योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ था कि सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे। 

कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि इस योजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बजट 2022-23 में सरकार ने 166 करोड़ की व्यवस्था बच्चों के स्टेशनरी के लिए की है। इसके अलावा बजट 2022-23 में सरकार ने करीब 2200 करोड़ की व्यवस्था छात्रों की यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर के लिए। उन्होंने कहा कि इस योजना तहत 1 करोड़ 90 लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा।

इन चीजों के लिए दिए जाते हैं रूपये 
योगी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। मतलब इन सभी के चलते कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी को दिए जाते है। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है। अब इसे बढ़ाकर योगी सरकार ने 1200 रुपए कर दिया है। जिसमें 100 रुपए की राशि से स्टेशनरी जैसे 2 पेंसिल, 2 पेन, 2 शार्पनर, इरेजर और 4 कॉपी भी ले सकेंगे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.