Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचाने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक गुरुवार की शाम सीएम योगी से मिलने पहुंचे। सीएम आवास पहुंचने के बाद जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सीएम आवास पर बुलाए गए। मुलाकात के बाद दिनेश खटीक ने कहा कि उन्होंने अपनी बातें सीएम योगी के सामने रख दी है। उसपर कार्रवाई होगी।
कहा जा रहा है कि बैठक के बाद पूरे घटनाक्रम की गाज कुछ अफसरों पर गिर सकती है। दिनेश खटीक के निशाने पर सबसे ज्यादा अफसर ही हैं। इस्तीफे को लेकर भेजे गए लेटर में उन्होंने अफसरों पर ही सबसे ज्यादा नाराजगी जताई है।
बता दें कि दिनेश खटीक के इस्तीफा देने की खबर ने बुधवार को राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी थी। दिनेश खटीक ने मंगलवार को एक ओर अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा तो दूसरी ओर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें भी एक प्रति दी। इस्तीफे के लिए लिखा गया पत्र बुधवार को दोपहर में वायरल हुआ। इस इस्तीफे को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री के पास संस्तुति के लिए भेज दिया।