Lucknow : जलशक्ति विभाग के दोनों राज्य मंत्रियों दिनेश खटीक और रामकेश निषाद के बीच कामों का बंटवारा कर दिया गया है। दिनेश खटीक ने इसी मुद्दे को लेकर इस्तीफा तक दे दिया था। अब दोनों राज्य मंत्रियों को बाढ़ नियंत्रण के तहत ड्रेनों का निरीक्षण करने, जलाशयों का निरीक्षण एवं समीक्षा, लघु नहरों, बैराजों, परती भूमि का निरीक्षण करने आदि के काम दिए गए हैं। दोनों मंत्री बांध पुनर्स्थापना एवं सुधार परियोजना, बांध सुरक्षा एक्ट की समीक्षा, सहभागिता सिंचाई प्रबंधन एक्ट के अनुश्रवण का कार्य भी देखेंगे।
दिनेश खटीक को दिए गए ये मंडल
राज्य मंत्री दिनेश खटीक को कानपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, अलीगढ़ और बरेली मंडल के कार्य दिए गए हैं। मंत्री बांध सुरक्षा एक्ट की समीक्षा, बांध पुनर्स्थापना एवं सुधार परियोजना, सहभागिता सिंचाई प्रबंधन एक्ट के अनुश्रवण का कार्य देखेंगे।
रामकेश निषाद को दिए गए ये मंडल
इसके अलावा रामकेश निषाद को राजस्व मंडल प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद और विंध्यांचल के सिविल व यांत्रिक कामकाज देखेंगे। संगठन के राजस्व अधिष्ठान समूह ‘ग’ के अपील एवं दंड से संबंधित कार्य देखेंगे।