Lucknow News : आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। फिलहाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा चीफ सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार तिवारी हैं, जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। राजेंद्र कुमार तिवारी के बाद अब आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी अधिकारी होंगे।
1984 बैच के आईएएस अफसर
दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के आईएएस अफसर है। वह भारत के वर्तमान में आवास और शहरी मामलों में सचिव है। इसके अलावा वह दिल्ली रेल मेट्रो कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। दुर्गाशंकर ने आईआईटी कानपुर से इंजरिंग की पढ़ाई की है। वह उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रहने वाले हैं। इससे पहले दुर्गा शंकर सिंह आगरा और सोनभद्र समेत काफी जिलों के डीएम पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
राजेंद्र कुमार 53वें चीफ सेक्रेटरी रहे
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी है। राजेंद्र कुमार तिवारी 30 अगस्त 2019 को यूपी के चीफ सेक्रेट्री बने थे। राजेंद्र कुमार 1985 कैडर के आईएएस अफसर हैं। अब 31 दिसंबर 2021 को वह रिटायर होने वाले हैं, इसके बाद दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के 54वें चीफ सेक्रेटरी होंगे। अगले 48 घंटों के दौरान वह कभी भी इसकी शपथ ले सकते हैं।