लापता मासूम बच्ची का गंदे नाले में मिला शव, खेलते वक्त धक्का लगने से गिरने की चर्चा

Lucknow : लापता मासूम बच्ची का गंदे नाले में मिला शव, खेलते वक्त धक्का लगने से गिरने की चर्चा

लापता मासूम बच्ची का गंदे नाले में मिला शव, खेलते वक्त धक्का लगने से गिरने की चर्चा

Tricity Today | बच्ची का गंदे नाले में शव

Lucknow News : लखनऊ में नाका थाना क्षेत्र के मोतीनगर स्थित पजावा नाला यानी गंदे नाला के किनारे रहने वाले परिवार की एक पांच साल की बच्ची शुक्रवार रात खेलते वक्त संदिग्ध हालात में गायब हो गई। शनिवार सुबह घर से कुछ ही दूसरी पर नाले में बच्ची का शव मिला। पुलिस ने खेलते वक्त बच्ची के नाले में गिरने की आशंका जताई है। वहीँ क्षेत्रीय लोगों में बच्ची के खेलते वक्त धक्का लगने से गिरने की चर्चा है। हालाँकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने बात कह रही है।

पुलिस बच्ची की कर ही रही थी तलाश
प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि मोतीनगर स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले इंदल की पांच वर्षीय बेटी पलक शुक्रवार शाम को खेलते वक्त गायब हो गई। रात में काम से लौटे इंदल ने बेटी को घर में न देख खोजबीन की। कोई सुराग न मिलने पर रात 12 के करीब थाना पुलिस को सूचना दी थी।पुलिस बच्ची की तलाश कर ही रही थी कि सुबह हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बच्ची के पजावा नाला यानी गंदे नाला में मिलने की सूचना मिली।

मां परिवार से रहती है अलग
यह नाला बच्ची के घर के पास से ही निकलता है। बच्ची की मां परिवार से अलग दिल्ली में रहती है। बच्ची पिता के काम पर जाने के बाद अकेली रहती है। इंस्पेक्टर ने कहा अभी तक की जांच में सामने आया है कि बच्ची खेलते वक्त नाले में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। हालाकिं हर बिंदु पर जांच कराई जा रही है। बच्ची के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.