एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.30 करोड़ रुपए का सोना, तस्कर दुबई से जींस की पैंट में छिपाकर पहुंचे लखनऊ

बड़ी खबर : एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.30 करोड़ रुपए का सोना, तस्कर दुबई से जींस की पैंट में छिपाकर पहुंचे लखनऊ

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.30 करोड़ रुपए का सोना, तस्कर दुबई से जींस की पैंट में छिपाकर पहुंचे लखनऊ

Tricity Today | जींस की पैंट में छिपा था सोना

Lucknow : यूपी की राजधानी के लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर एक बार तस्करी का सोना पकड़ा गया है। जब्त किए गए सोने की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। दरअसल, शुक्रवार देर शाम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 5 अलग-अलग यात्रियों के पास से सोना बरामद किया है। सोने का वजन करीब 2,380 ग्राम है। जिसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विमान संख्या एफजेड 433 द्वारा दुबई से लखनऊ पहुंचे तस्कर सोने को पेस्ट के रूप में जींस की पैंट में छिपाकर एयरपोर्ट पहुंचें थे।

दुबई से सोना लाए थे तस्कर 
जानकारी के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना दुबई से लाया जा रहा था। 5 यात्री दुबई से विमान संख्या एफजेड 433 द्वारा दुबई से लखनऊ पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर 5 यात्रियों को आगमन हॉल में रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया। वहीं कस्टम विभाग ने सभी को न्यायिक हिरासत के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष गिरफ्तारी और पेश करने की आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दो अलग-अलग यात्रियों से बरामद हुआ था सोना
बता दें कि बीते 21 फरवरी को कस्टम विभाग ने दुबई से आये दो अलग अलग यात्रियों के पास से चेकिंग के दौरान एआई-936 फ़्लाइट के यात्री के पास 1154 ग्राम सोना पकड़ा था । इसकी कीमत 59.43 लाख रुपये थी। वहीं दुबई से IX-194 फ़्लाइट से लखनऊ पहुंचे दूसरे यात्री के पास भी बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया। उसके पास से 1156 ग्राम वजन का सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 59.53 लाख रुपये थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.