ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल सम्मानित, राजाजीपुरम गुरुद्वारे ने कहा- पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं

लखनऊ : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल सम्मानित, राजाजीपुरम गुरुद्वारे ने कहा- पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल सम्मानित, राजाजीपुरम गुरुद्वारे ने कहा- पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं

Tricity Today | धर्मेंद्र चंदेल को राजाजीपुरम गुरुद्वारा द्वारा सम्मानित किया

Lucknow/Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पत्रकार और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल को गुरुद्वारा श्री दशमेश गुरु सिंह सभा राजाजीपुरम द्वारा सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र चंदेल ने कोरोना काल में सिख समाज द्वारा की गई सहायता सेवाओं की श्रेष्ठ रिपोर्टिंग की थी, इसी को लेकर उनको सम्मानित किया गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह अरोड़ा, सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी के प्रतिपाल सिंह छाबड़ा और सिख उद्यमी संगठन के गुरबचन सिंह साहनी ने धर्मेंद्र चंदेल को सिरोपा दिया। 

 धर्मेंद्र चंदेल बोले- सिखों का साहस अतुलनीय
इस कार्यक्रम के दौरान सिख लेखक डॉ.सतेंद्र पाल सिंह ने अपनी पुस्तक 'देश के शीश गुरुतेग बहादुर' उन्हें भेंट की। इस दौरान धर्मेंद्र चंदेल ने कहा कि सिख समाज में हमेशा समाज और मानवता के लिए आगे बढ़कर कार्य किया है। भारत का इतिहास बताता है कि मानवता की रक्षा के लिए सिख समाज ने कितने बलिदान दिए हैं। जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सिखों के साहस को अतुलनीय बताया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.