यूपी भाजपा मुख्यालय पर हुई एमएलसी की हाई लेवल बैठक, श्रीचन्द्र शर्मा ने बनाई प्रचंड बहुमत की रणनीति

जीत की तैयारी : यूपी भाजपा मुख्यालय पर हुई एमएलसी की हाई लेवल बैठक, श्रीचन्द्र शर्मा ने बनाई प्रचंड बहुमत की रणनीति

यूपी भाजपा मुख्यालय पर हुई एमएलसी की हाई लेवल बैठक, श्रीचन्द्र शर्मा ने बनाई प्रचंड बहुमत की रणनीति

Tricity Today | एमएलसी की हाई लेवल बैठक

Lucknow : भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में आगामी शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बातचीत की गई है। शिक्षक प्रकोष्ठ ने बैठक में फरवरी 2023 में होने वाले शिक्षक और स्नातक विधान परिषद निर्वाचन की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा की है।

वोट बैंक पर कार्य करने की तैयारी
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता आगामी चुनावों में जीत प्राप्त करने के लिए अभी से वोट बनवाने में जुट जाएं। हर हाल में हमें यह चुनाव जीतनें है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में शिक्षक एमएलसी की दो सीटें कानपुर खंड, प्रयागराज-झांसी खंड और स्नातक क्षेत्र की तीन सीटें बरेली-मुरादाराबाद खंड, गोरखपुर-फैजाबाद खंड और कानपुर खंड में चुनाव होने है। भाजपा के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक चुनाव पूर्ण तैयारी और विजय के संकल्प के साथ लड़ना है।  

जीत की रणनीति पर चर्चा हुई
एमएलसी उमेश द्विवेदी ने एमएलसी चुनाव के फार्म भरवाने के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए बताया कि 1 अक्टूबर 22 से 7 नवम्बर 22 तक फार्म भरा जाएगें। प्रदेश सहसंयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक प्रकोष्ठ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सभी विधानसभाओं में शिक्षक सम्मेलन कराये थे। जिसके फलस्वरूप पार्टी को अच्छी जीत मिली | सहसंयोजक यादवेन्द्र सिंह ने स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुुनाव की तैयारियों के लिए क्षेत्र में होने बाली बैठकों के बारे में जानकारी दी। प्रदेश सहसंयोजक डॉ.हरि शंकर गंगवार ने बताया कि 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर पार्टी शिक्षक सम्मान सम्मेलन आयोजित करेगी।

बैठक में इस एमएलसी नेताओं ने लिया हिस्सा
बैठक में प्रमुख रूप से प्रकोष्ठ के क्षेत्र सहसंयोजक रमेश सिंह, संजय द्विवेदी, मनीष कुमार, मनीष कुमार सिंह, शैलेन्द्र द्विवेदी, डॉ.बालमुकुन्द, डॉ.सुवेन्द्र सिंह गौर, दिनेश मिश्र, डॉ.अमित वर्मा, डॉ.कमलेश झा, महेश चन्द्र पाण्डेय और डॉ. पुष्पेन्द्र पचौरी आदि नेता और एमएलसी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.