निजी सचिव सुसाइड मामले में इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित, बहन की ससुराल से जुड़ा है मामला

लखनऊ : निजी सचिव सुसाइड मामले में इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित, बहन की ससुराल से जुड़ा है मामला

निजी सचिव सुसाइड मामले में इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित, बहन की ससुराल से जुड़ा है मामला

Tricity Today | IAS Rajneesh Dubey

लखनऊ : सीनियर आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव के द्वारा खुद को गोली मारने के मामले में पुलिस को तलाशी के दौरान सुसाइड नोट बरामद हुआ था, सुसाइड नोट में उन्नाव के औरास थाने में विशंभर दयाल की बहन का ससुराल वालों से चल रहे विवाद और दर्ज मुकदमे के कारण तनाव का जिक्र किया गया है। विशंभर दयाल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को सौंपी गई थी। इसके बाद मामले के जांच में औरास थाना के एसओ और दारोगा को दोषी पाया गया है। 

इंस्पेक्टर व दारोगा निलंबित
सुसाइड नोट में बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के साथ ही उन्नाव पुलिस पर भी प्रताड़ना का जिक्र है। उन्नाव एसपी ने वर्तमान एसओ हर प्रसाद अहिरवार व दारोगा तमिज़ुद्दीन को दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। बता दे कि करीब 8 घंटे तक एसपी अविनाश पांडे ने थाने में रुक कर पूरे मामले की जांच की। इसके बाद ही ये कार्रवाई की गई है। 

चल रहा है आपरेशन, हालत गंभीर
लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉयर भटनागर ने बताया कि विशंभर डायल के सिर में गोली रह गई थी। इसके बाद उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है। लोहिया से रिफर करने का कोई प्लान नहीं है, अभी विशंभर दयाल की हालत गंभीर है, न्यूरो सर्जन के डॉक्टरों की देख रेख में सर का ऑपेरशन हो गया। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

ये था मामला
लखनऊ में सोमवार को सनसनीखेज घटना सामने आया था। नगर विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने दोपहर 1 बजे के करीब खुद को गोली मार ली। बता दें कि बापू भवन के आठवें फ्लोर के रूम नम्बर 824 में मारी खुद हो गोली मारी, दफ्तर के बगल में मौजूद कर्मचारी ने गोली की आवाज सुन कर वहां पहुंचे। इसके बाद उनको सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। 

सरल और अच्छे स्वभाव के थे विशंभर
नगर विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने बताया कि 9 साल से वह मेरे साथ रहे हैं। मेरे साथ 7 से 8 विभागों में निजी सचिव के पद पर रहे हैं। विशंभर दयाल एक सरल स्वभाव और अच्छे व्यक्ति रहे हैं। विशंभर दयाल से मेरा घर का रिश्ता रहा है। बापू भवन में आज जो उनके साथ घटना हुई है उसको लेकर हम लोग भी काफी परेशान है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.