वकील का अपरहण कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपित भाइयों को किया गिरफ्तार

Lucknow: वकील का अपरहण कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपित भाइयों को किया गिरफ्तार

वकील का अपरहण कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपित भाइयों को किया गिरफ्तार

Tricity Today | अधिवक्ता नितिन तिवारी

लखनऊ के कैसरबाग निवासी अधिवक्ता नितिन तिवारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अधिवक्ता का शव उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया। दरअसल बीते शनिवार से नितिन लापता थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। तभी छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उनके ही पड़ोसी प्रवीण अग्रवाल और विपिन अग्रवाल ने अपरहरण कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूल गंज में रहते थे। बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थी। इसी बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावा क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। मौरावा पुलिस की सूचना पर मयंक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

प्रताड़ना से तंग आकर दोनो भाइयों ने कर दी हत्या
इंस्पेक्टर मौरावां के मुताबिक विपिन और प्रवीण से पूछताछ में पता चला कि दोनों मृतक अधिवक्ता के पड़ोस के ही रहने वाले हैं। दोनों का एक मकान पीजीआई क्षेत्र के सैनिक नगर में भी है। नितिन दोनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे। इससे तंग आकर विपिन और प्रवीण कुछ समय पहले सैनिक नगर में शिफ्ट हो गए। इसके बाद भी नितिन उन पर टिप्पणी करते थे। इससे त्रस्त होकर दोनों भाइयों ने नितिन की हत्या कर दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.