कोर्ट में वकील की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, जिलाधिकारी के खिलाफ भारी रोष

Lucknow Breaking: कोर्ट में वकील की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, जिलाधिकारी के खिलाफ भारी रोष

कोर्ट में वकील की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, जिलाधिकारी के खिलाफ भारी रोष

Tricity Today | कोर्ट में वकील की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

राजधानी लखनऊ में शनिवार की दोपहर को जिले के वकीलों ने सीएम आवास के बाहर नारेबाजी की है। वकीलों ने लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक बहस के दौरान एक वकील की तबीयत बिगड़ गई थी। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वकील की मौत हो गई। वकीलों का कहना है कि कोर्ट के बाहर जाम इतना रहता है कि समय रहते अस्पताल नही पहुंचा जा सका। जिसके कारण वकील की मौत हो गई है। 

वकीलों का कहना है कि कोर्ट परिसर में इमरजेंसी इलाज के लिए भी कोई सुविधा नहीं है। इन सब के लिए हमने हजारों बार मांग की थी। लेकिन कोई फायदा नही हुआ और आज इन्हीं के वजह से हमारा वकील भाई हमारे बीच नही रहा। वकीलों का कहना है कि मृतक विजय सिंह के परिवार को 25 लाख का मुआफजा, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिले, क्योंकि उनके परिवार में और कोई कमाने वाला नही है।

मृतक अधिवक्ता को बहस के दौरान हार्ट अटैक आया था। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई, सड़कों पर जाम और ट्रैफिक की वजह से अधिवक्ता समय से अस्पताल नही पहुंच पाया, जिसको लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.