योगी तक पहुंचा कोरोना, होना पड़ा होम आइसोलेट, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समेत दर्जनों अफसर संक्रमित हुए

UP BREAKING: योगी तक पहुंचा कोरोना, होना पड़ा होम आइसोलेट, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समेत दर्जनों अफसर संक्रमित हुए

योगी तक पहुंचा कोरोना, होना पड़ा होम आइसोलेट, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समेत दर्जनों अफसर संक्रमित हुए

Google Image | मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समेत दर्जनों अफसर संक्रमित पाए गए

कोरोना वायरस ने यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी सेंध लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा राजभवन में भी 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 
 
अब से थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर यह बड़ी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।” 

सूचना के मुताबिक सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक और सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी का इलाज चल रहा है। एहतियात बरतते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह अब से सभी बैठकें ऑनलाइन करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.