Lucknow : लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में मुलाकात से मना करने पर युवक ने युवती का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह 3 महीने पहले नानी के घर आई थी। जहां पर संजय उसे घुमाने के लिए मोटरसाइकिल से गोसाईगंज के एक होटल में ले गया।
बुलाने पर किया मना तो वायरल कर दी वीडियो
संजय ने वहां पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी संजय के बुलाने पर मना कर दिया तो उसने वीडियो और फोटो वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि पीड़िता ने एक युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है।