उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को इस अभियान के तहत नगर निगम ने जोन एक,तीन और छः के अंतर्गत आने वाले राज्य एवं केंद्र सरकार के भवनों को सैनिटाइज किया गया। इस अभियान की शुरुआत लखनऊ मंडलायुक्त रंजन कुमार एवं नगर आयुक्त अजय कुमार की अगुवाई में लोक भवन कार्यालय से की गई ।
सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाएं: मंत्री आशुतोष टंडन
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सैनिटाइजेशन के काम में तेजी लाने को कहा है। कोरोना संक्रमित आशुतोष टंडन घर से संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे कार्यों की भी समीक्षा कर रहे हैं।
इन्हें किया गया सैनिटाइज
लोक भवन, बापू भवन, सचिवालय, एनेक्सी, योजना भवन, कलेक्ट्रेट, आयुक्त आवास, पुराना हाईकोर्ट, राजस्व परिषद, जवाहर भवन, इंदिरा भवन, योजना भवन, वीवीआइपी गेस्ट हाउस, एनबीआरआई, सीडीआरआई, सिविल कोर्ट, पुलिस कमिश्नर कार्यालय, पीडब्ल्यूडी मुख्यालय, आवास विकास परिषद मुख्यालय, आयकर भवन, मिनी सचिवालय, लोक सेवा आयोग, पीएसी मुख्यालय, राजकीय अभिलेखागार, केंद्रांचल कॉलोनी, आकांक्षा परिसर, इमामबाड़ा, आर्ट गैलरी, राष्ट्रीय युवा केंद्र, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, नवीन मछली मंडी को विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइज किया गया।