Google Image | नेता प्रतिपक्ष ने योगी सरकार को सराहा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को सदन में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में सफल कोविड प्रबंधन के लिए पूरी दुनिया में हुई वाहवाही के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र है। मेरे एक आग्रह पर प्रदेश में अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी कामगारों को मुख्यमंत्री के प्रयासों से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया, जिसके लिए हम सब सीएम के आभारी हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कोरोना से लड़ाई में आगे बढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर योगदान देने वाले प्रदेश के सभी डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, पत्रकारों का अभिनंदन करते हैं। वो चाहते हैं कि कोरोना कालखंड के दौरान बिना रुके कवरेज करने वाले पत्रकारों को भी कोरोना वारीयर्स घोषित किया जाए। इस विषय को लेकर उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से प्रार्थना की है, जिस पर ध्यान देने कि जरूरत है।