योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

BIG NEWS: योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Google Photo | आशुतोष टंडन

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण हावी होता जा रहा है। यूपी के तमाम आलाधिकारियों समेत मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

मंत्री आशुतोष टंडन ने थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए कहा है कि "कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, डॉक्टरों की सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और मेरा उपचार घर पर ही शुरू हो गया है। मंत्री आशुतोष टंडन ने यह भी कहा कि "पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी लोगों से विनम्र अपील है कि वह भी अपनी कोरोना की जांच करवा लें।"

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से सार्वजनिक की है। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के दफ्तर में तैनात कुछ अधिकारी भी कोरोना वायरस का शिकार हुए है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.