यूपी रेरा को और मजबूत करे सरकार, धोखेबाज बिल्डरों पर एक्शन जरूरी

विधानसभा में बोले धीरेंद्र सिंह : यूपी रेरा को और मजबूत करे सरकार, धोखेबाज बिल्डरों पर एक्शन जरूरी

यूपी रेरा को और मजबूत करे सरकार, धोखेबाज बिल्डरों पर एक्शन जरूरी

Tricity Today | विधानसभा में बोले धीरेंद्र सिंह

Lucknow/Jewar News : जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बोलते हुए कहा, "यूपी रेरा को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बिल्डरों ने लाखों फ्लैट खरीदारों को ठगा है। उनकी गाड़ी कमाई को लूट कर अपनी जेब भरे हैं। ऐसे डिफॉल्टर बिल्डरों से पैसा वापस लेने के लिए यूपी रेरा को शक्तियां देनी बेहद जरूरी है।"

बिल्डरों ने फ्लैट खरीदारों को दिया धोखा
धीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में बोलते हुए कहा, "मैं अपनी सरकार से मांग करता हूं कि उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण को और शक्तियां दें, जिससे फ्लैट खरीदारों के हितों की रक्षा की जा सके। बिल्डरों ने फ्लैट खरीदारों को धोखा दिया है। उनकी गाड़ी कमाई को लूट लिया है। बड़ी संख्या में ऐसे फ्लैट खरीदार है, जिन्होंने 10 साल पहले घर खरीदे थे और उन्हें अब तक डिलीवरी नहीं मिली है। वह लोग धक्के खा रहे हैं, यूपी रेरा को शक्ति संपन्न बनाकर धोखेबाज बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उनसे आम आदमी का पैसा वसूल किया जा सकता है।"

उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर-1
धीरेंद्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर से जुड़ी कई समस्याओं को सदन में उठाया। विधायक ने विधानसभा सत्र की शुरुआत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। आज उत्तर प्रदेश हर मोर्चे पर देश में सबसे आगे है। शानदार कानून-व्यवस्था ने आम आदमी की उम्मीदों को जगाया है। पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश की ओर देख रही है। पिछले दिनों यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मिले रुझान बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के काम को पूरी दुनिया पसंद कर रही है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.