अवनीश अवस्थी का आदेश- खोल दिए जाएं कोचिंग सेंटर, छात्रों-शिक्षकों को इन नियमों का पालन करना होगा

उत्तर प्रदेश : अवनीश अवस्थी का आदेश- खोल दिए जाएं कोचिंग सेंटर, छात्रों-शिक्षकों को इन नियमों का पालन करना होगा

अवनीश अवस्थी का आदेश- खोल दिए जाएं कोचिंग सेंटर, छात्रों-शिक्षकों को इन नियमों का पालन करना होगा

Tricity Today | Avnish Awasthi

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर आई है। करीब डेढ़ साल बाद राज्य में कोचिंग सेंटर खुलने जा रहे हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है। अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने आदेश में कहा है कि कोचिंग सेंटर नियम और शर्तों के साथ खोले जा सकते हैं। अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश और कोविड-19 कर्फ्यू को छोड़कर बाकी दिन कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। हालांकि, छात्रों और शिक्षकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा।

अपर मुख्य सचिव की ओर से राज्य के सभी जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह पत्र भेजा गया है। एसीएस होम ने कहा है कि राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए कोचिंग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से संचालित करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। इसके लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक कोचिंग सेंटर के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी छात्रों और शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा। दो गज की दूरी का पालन करना होगा। कोचिंग सेंटर में सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.