बोकारो से स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन आई, राजधानी में शाम तक संकट दूर हो जाएगा

लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस: बोकारो से स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन आई, राजधानी में शाम तक संकट दूर हो जाएगा

बोकारो से स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन आई, राजधानी में शाम तक संकट दूर हो जाएगा

Tricity Today | बोकारो से स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन आई,

Oxygen Crisis : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तमाम अस्पताल ऑक्सीजन क्राइसिस से जूझ रहे हैं। ऐसे में 3 दिन पहले एक ट्रेन झारखंड रवाना की गई थी। यह इस विशेष ऑक्सीजन ट्रेन (Oxygen Express) बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन लेने गई थी। शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे ट्रेन लखनऊ आ चुकी है। फिलहाल लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से ऑक्सीजन के टैंकर उतारे जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम तक न केवल लखनऊ बल्कि कानपुर समेत आसपास के तमाम जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म हो जाएगी। इससे कोरोनावायरस ओं को बड़ी राहत मिलेगी।

बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच गई। चारबाग रेलवे स्टेशन ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लाया गया है। लखनऊ में इस वक्त ऑक्सीज़न की जबरदस्त किल्लत है। शहर तमाम सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल जूझ रहे हैं। ऐसे में यह राहत की खबर है। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम तक एक और ऑक्सीजन ट्रेन लखनऊ आएगी। पहले तमाम सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। इसके बाद प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन मिलेगी। दूसरी और राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्रों को 24 घंटे चलाने का आदेश दिया है। सभी ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों पर फोर्स तैनात किया गया है। ऑक्सीजन की कालाबाजारी और दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस कड़े कदम उठा रही है।

दूसरी ओर कोरोनावायरस पूरे राज्य में कोहराम मच आए हुए है। रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ का सबसे ज्यादा बुरा हाल है। शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को 12 से 24 घण्टे इंतजार करना पड़ रहा है।

राजधानी लखनऊ का हाल
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 5682 नए मामले आए थे। जबकि 14 लोगों की मौत हुई थी। लखनऊ में अभी तक 1598 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। लखनऊ जिले में अभी तक 1,76,164 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। जिसमें से 1,18,091 मरीज ठीक और 53,475 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.