पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त ने 22 दोषियों की लिस्ट योगी आदित्यनाथ को भेजी, अब गिरेगी गाज

Hotel levana fire case : पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त ने 22 दोषियों की लिस्ट योगी आदित्यनाथ को भेजी, अब गिरेगी गाज

 पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त ने 22 दोषियों की लिस्ट योगी आदित्यनाथ को भेजी, अब गिरेगी गाज

Google Image | होटल लेवाना

Lucknow : सोमवार के सुबह यूपी के राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के होटल लेवना में लगी भीषण आग लगने के बाद यह मामला पूरे यूपी से दिल्ली और पूर्वांचल तक आग की तरह फैल गया। जिस पर आदेश देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नर द्वारा इस अग्निकांड के जांच में तीन टीम को गठित किए। जिसके जांच में 22 दोषी इंजीनियरों का खुलासा किया गया।

होटल विराट और एसएसजे अग्निकांड भी 50 महीने बाद
लखनऊ के चारबाग में अवैध तरीके से बने होटल विराट और एसएसजे इंटरनेशनल में हुए अग्निकांड और उसमें एक मासूम समेत सात लोगों की मौत की जांच भी 50 महीने बाद जाकर पूरी हो पाई। चारबाग के अग्निकांड में दोषी पाए गए एलडीए के 16 इंजीनियरों पर कार्रवाई के बजाय महज आरोप पत्र देकर सफाई मांगी जा रही है। इनमें से कई तो अब भी अहम पदों पर काबिज हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जिनकी शासन में ‘सेटिंग’ हुई पड़ी है, उन्हें सजा कैसे मिल पाएगी। 

चारबाग होटल अग्निकांड के ये 16 दोषी
होटल अग्निकांड के तीसरे चरण की जांच में 16 इंजीनियर दोषी मिले हैं। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह द्वितीय, अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश मिश्रा (सेवानिवृत्त), आलोक रंजन, अरुण कुमार सिंह, वकील अहमद, सहायक अभियंता गणेशी दत्त सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, अवर अभियंता अनिल मिश्रा, जनार्दन सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, राकेश मोहन, अरविंद उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह (द्वितीय), प्रभुनाथ पांडेय, जयवीर सिंह एवं रविंद्र श्रीवास्तव चारबाग होटल अग्निकांड के दोषी हैं। आरोप पत्र देकर इनसे जवाब मांगा गया है।

होटल लेवाना के ये 22 आरोपी
जोनल अधिकारी और अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), ओम प्रकाश मिश्रा (सेवानिवृत्त), अधीक्षण अभियंता जहीरूद्दीन, कमलजीत सिंह सहायक अभियंता ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश मोहन, राधेश्याम सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, अमर कुमार मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, इस्माइल खान, अवर अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव जेएन दुबे, जीडी सिंह, रवीन्द्र श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह, मो. इस्माइल खान, अनिल मिश्रा, पीके गुप्ता, सुशील कुमार वर्मा, अम्बरीश शर्मा व रंगनाथ सिंह की लापरवाही पाई गई। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.