थाईलैंड युवती की कोरोना से मौत के मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर पहुंची कोर्ट, बोली आईपी सिंह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की गलत एफआईआर

Lucknow: थाईलैंड युवती की कोरोना से मौत के मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर पहुंची कोर्ट, बोली आईपी सिंह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की गलत एफआईआर

थाईलैंड युवती की कोरोना से मौत के मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर पहुंची कोर्ट, बोली आईपी सिंह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की गलत एफआईआर

Google Image | थाईलैंड युवती की कोरोना से मौत के मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर पहुंची कोर्ट

थाईलैंड कॉलगर्ल की कोरोना से मौत का मामला लगातार चर्चा में बना है गुरुवार को एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर लखनऊ सीजेएम कोर्ट पहुँची और प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के खिलाफ पुलिस ने गलत एफआईआर दर्ज की है इसके साथ ही उन्होंने थाईलैंड की युवती के रहस्य में मृत्यु के संबंध में मुकदमा दर्ज करने की भी अपील की है 

प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है कि इससे पहले थाना विभूति खंड और फिर धारा 154 सीआरपीसी में पुलिस कमिश्नर लखनऊ को एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है उन्होंने यह भी कहा कि धारा 5 अनैतिक (व्यापार) निवारण अधिनियम 1956 के साथ 120 बी 177, 20 ,203 ,465 और 466 आईपीसी का अपराध बन रहा है जो कि संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।

बता दें कि लखनऊ में थाईलैंड की युवती कि 3 मई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस जांच में इस मामले में कई खुलासे भी हुए। तो वहीं विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेता के बेटे पर थाईलैंड से युवती को बुलाने का विपक्ष ने आरोप लगाया था जिसके बाद राज्यसभा सांसद के निजी सचिव ने सपा प्रवक्ता आईपी सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.