प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं घर-घर वैक्सीन से ही संभव होगी

Lucknow: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं घर-घर वैक्सीन से ही संभव होगी

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं घर-घर वैक्सीन से ही संभव होगी

Google Image | प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला हैं। प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वार सरकार से पूछे गए सवालों का आधार बनाकर ये हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेस्टिंग, मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता, घर-घर वैक्सीन से ही संभव है।

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज ट्विटर पर अखबारों की कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर शेयर करने के साथ प्रियंका गांधी ने लिखा,हाई कोर्ट में उप्र सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना से लड़ने की असल कहानी बयां करता है
टेस्ट कम हो रहे हैं।
एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है।
ऑक्सीजन व दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है।
सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेस्टिंग, मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता, घर-घर वैक्सीन से ही संभव है।

अभी इससे पहले  प्रियंका गांधी ने  ट्विटर पर  लिखा था की एंबुलेंस नहीं मिलती तो ई-रिक्शा में मरीज को लेकर जाना पड़ता है। अस्पताल में प्रवेश नहीं मिलता। सरकार झूठी तारीफ के चाहे जितने कसीदे गढ़ ले लेकिन जमीनी हालात ठीक नहीं हैं। उत्तरप्रदेश से हर रोज ऐसी खबरें आती हैं। अव्यवस्था के कारण हुई एक एक मौत की जिम्मेदार सरकार है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.