संजय प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी, अवनीश अवस्थी हुए रिटायर

UP BREAKING : संजय प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी, अवनीश अवस्थी हुए रिटायर

संजय प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी, अवनीश अवस्थी हुए रिटायर

Google Image | सीएम योगी और संजय प्रसाद

Lucknow News : लखनऊ से इस समय की बड़ी खबर सामने आ गई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आज 31 अगस्त 2022 को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी रिटायर हो गए हैं। जिसके बाद उनके कार्यभार विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को मिली है।

कौन हैं संजय प्रसाद
आईएएस संजय प्रसाद मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस समय संजय प्रसाद के पास मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और प्रोटोकॉल विभाग की जिम्मेदारी है। अब उनको उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी आज यानी कि 31 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। उनकी गिनती देश के दिग्गज आईएएस अफसरों में होती है। अवनीश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार में ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट सहित कई भूमिकाओं में काम किया है। इसके अलावा अवनीश अवस्थी 2 महीने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के रूप में भी तैनात रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.