यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

बड़ी खबर : यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow News : कोरोना की तीसरी लहर हल्की पड़ने के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया हैं। हालांकि अभी 9वीं के ऊपर के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। शिक्षा मंत्रलाय ने कहा कि पूरी सावधानी और मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अपर मुख्य सचिव अवनीश ने इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी किया है। इससे पहले सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद किये गए थे।

कोरोना गाइडलाइंस के साथ खुलेंगे स्कूल
गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल परिसर को साफ और सैनिटाइज रखा जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम नहीं होंगे, जिसमें भीड़ जुटे। मास्क पहनना और फेस कवर करना अनिवार्य होगा। हॉस्टल वाले स्कूलों में दो बेड्स के बीच उचित दूरी रखनी होगी। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 99 फीसदी शिक्षक और स्टाफ वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

7 फरवरी से खुलेंगे शिक्षण संस्थान
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद जब कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए, इसके बाद 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.