Lucknow News : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली। इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी नहीं कर रही है। यह एक दुर्भाग्य है। समाजवादी पार्टी को मदद करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आजम आज विधानसभा में सबसे सीनियर नेता और सपा के फाउंडर मेंबर है। लोकसभा के भी सदस्य है। ऐसे में नेता जी की अगुवाई में आजम खान का मामला रखना चाहिए था।
पीएम मोदी नेता का करते हैं सम्मान : शिवपाल
शिवपाल ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव लोकसभा में सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री जरूर संज्ञान लेते। क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं। यहां से जाने के बाद हम नेता जी से मुलाकात करेंगे और आजम खान की बात को रखेंगे। आजम खान से मुलाकात करने के बाद शिवपाल ने कहा कि यहां जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आजम खान की बात रखेंगे। संत हृदय अगर है तो इस पर तो इस पर जरूर विचार करेंगे। सभी बातों को हम मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं आजम
आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। आजम की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। आजम के खिलाफ भैंस और बकरी चोरी से लेकर जमीन पर कब्जा करने तक के कुल 87 मामले दर्ज हैं। साल 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद 2 सालों के भीतर उनके खिलाफ 84 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 81 मामले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले और उसके ठीक बाद के दौरान दर्ज किए गए थे। अभी हाल ही में जमीन कब्जाने के एक मामले से हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी थी।