ओवैसी पर हमला करने वाले शुभम और सचिन गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण के चलते की थी फायरिंग

Lucknow : ओवैसी पर हमला करने वाले शुभम और सचिन गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण के चलते की थी फायरिंग

ओवैसी पर हमला करने वाले शुभम और सचिन गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण के चलते की थी फायरिंग

Tricity Today | ओवैसी पर हमला करने वाले शुभम और सचिन गिरफ्तार

लखनऊ: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरूवार की शाम को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हमला हुआ। यह घटना दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शुभम और सचिन को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से दो अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और अल्टो कार भी बरामद की गई है। दरअसल, ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए मेरठ गए थे। वहां पर पहुंचकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर भी पलटवार किया था। 

2 लोग हुए गिरफ्तार
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन खान की तहरीर पर थाना बिलखुआ में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा एक जाति विशेष पर दिए गए भाषण के चलते इस घटना को कारित किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की विवेचना चल रही है।

कैमरे में कैद हुई घटना
इस घटना की जानकारी खुद ओवैसी ने ट्वीट कर दी थी। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे कैमरे में कैद हो गई है। इस जानलेवा हमले को AIMIM प्रमुख ने साजिश बताते हुए बताते हुए अपने विरोधियों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से न तो डरने वाले और न ही सिक्योरिटी लेने वाले है। उनका कहना है कि इस हादसे के बाद रुकेंगे नहीं बल्कि यूपी चुनाव प्रचार जारी रखेंगें। असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को संदेश देने की कोशिश की वो इस घटना से डरने वाले नही हैं। 

न डरा हूँ न डरूंगा
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।' गौरतलब है कि यूपी से दिल्‍ली लौटते वक्‍त हुए इस हमले की जानकारी सबसे पहले खुद ओवैसी ने ट्वीट के जरिए दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु'लिलाह।'

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.