लखनऊ की सुष्मिता ने किया दिल जीतने वाला काम, इस तरीके से मलिन बस्ती वासियों के चेहरे पर लाई खुशियां

अच्छी खबर : लखनऊ की सुष्मिता ने किया दिल जीतने वाला काम, इस तरीके से मलिन बस्ती वासियों के चेहरे पर लाई खुशियां

लखनऊ की सुष्मिता ने किया दिल जीतने वाला काम, इस तरीके से मलिन बस्ती वासियों के चेहरे पर लाई खुशियां

Tricity Today | सुष्मिता

Lucknow News : मनुष्य के अंदर अगर सेवा भाव है तो वो किसी भी तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकता है। ऐसा ही कुछ एक 22 वर्षीय छात्रा ने करके मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। लखनऊ की रहने वाली सुष्मिता यशवर्धन ने काफी दिनों से गरीबों को कपड़े बांटने के लिए उन्हे इकट्ठा किया और फिर उन कपड़ों को मलिन बस्तियों में वितरित किया। कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खिले नजर आए। सुष्मिता ने कहा कि गरीबों की सेवा करने जैसा पुण्य कार्य कोई और नहीं है।

गरीबों की सेवा करना है हमारा कर्तव्य : सुष्मिता यशवर्धन
सुष्मिता यशवर्धन का कहना है कि सबको असहाय लोगों की सेवा बढ़चढ़ करनी चाहिए। जिससे उनके जीवन में भी खुशियां आए। इसी सेवा भाव से हमने राजधानी के सरकारी दफ्तरों में जाकर उनसे बात की और उनके घर में न इस्तेमाल करने वाले पुराने कपड़े एकत्रित किए। इसके बाद उन कपड़ों को साफ-सुथरा करके मलिन बस्ती में लोगों को बांटने का काम किया है। सुष्मिता ने कहा कि गरीबों की सेवा करने को हम अपना कर्तव्य मानते हैं। यही वजह है कि हम इनके लिए कपड़े एकत्रित कर रहें हैं। फिर उन्हें गरीबों को देते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.