ब्रेसलेटस के ज्वाइंटर में सोना छुपाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था यात्री, कस्टम विभाग ने पकड़ा

Lucknow : ब्रेसलेटस के ज्वाइंटर में सोना छुपाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था यात्री, कस्टम विभाग ने पकड़ा

ब्रेसलेटस के ज्वाइंटर में सोना छुपाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था यात्री, कस्टम विभाग ने पकड़ा

Tricity Today | ब्रेसलेटस में 224 ग्राम सोना

Lucknow News : लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को कस्टम विभाग को सफलता हाथ लगी है। शारजाह से फ्लाइट संख्या 6E 1412 से लखनऊ पहुंचे एक यात्री के पास 224 ग्राम सोना पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब 11 लाख 91 हजार रूपए है। दरअसल, ये सोना यात्री ब्रेसलेट के ज्वाइंटर के अंदर छुपाकर बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लाया था। कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद कर यात्री को हिरासत में ले लिया है। जहां उससे सोने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

ब्रेसलेटस में छुपाकर लाया था सोना
एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शारजाह से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 1412 से लखनऊ आया एक यात्री देखते ही संदिग्ध लगा। उसकी तलाशी के दौरान पता चला कि उसने ब्रेसलेटस के अंदर सोना छुपाकर रखा था। उन्होंने बताया उसके पास से कस्टम विभाग ने करीब 11 लाख 91 हजार का सोना बरामद किया। सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया गया और यात्री को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।

बालों की विग में छिपाकर लाया था सोना
बता दें कि बीते सोमवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आए एक यात्री ने बालों की विग के अंदर 291 ग्राम सोना छिपा रखा था, उसकी निजी तलाशी के दौरान पता चला कि उसने बालों की विग पहन रखी थी। उसके विग को हटाने पर पाया गया कि सोने के यौगिक वाले काले टेप से बनी एक काली थैली विग के नीचे चिपकी हुई थी। बरामद सोने की कीमत 15 लाख 42 हजार रुपये थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.