4 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, डॉ.आशुतोष द्विवेदी को नरेंद्र भूषण के पास भेजा, देखिए पूरी लिस्ट

Uttar Pradesh News : 4 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, डॉ.आशुतोष द्विवेदी को नरेंद्र भूषण के पास भेजा, देखिए पूरी लिस्ट

4 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, डॉ.आशुतोष द्विवेदी को नरेंद्र भूषण के पास भेजा, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | Yogi Adityanath

Lucknow : उत्तर प्रदेश शासन ने यूपी में 4 आईएएस अधिकारी और 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लखनऊ में स्थित किंग जॉर्जस मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर आशुतोष द्विवेदी को पीडब्ल्यूडी का विशेष सचिव बनाया गया है। अब वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के साथ विभाग में कार्य करेंगे। उनके स्थान पर रेखा चौहान को यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। आपको बता दें कि नरेंद्र भूषण आईएएस इस समय पीडब्ल्यूडी में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं।

4 आईएएस अफसरों के तबादले
  1. आईएएस पवन कुमार को विशेष सचिव भाषा विभाग से विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग भेजा गया है।
  2. रविंद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव आबकारी विभाग में तैनात किया गया है। इससे पहले उनके पास विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग शासन और अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी थी।
  3. धीरेंद्र सिंह सचान को विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग से हटाकर विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
  4. आशुतोष कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव PWD में तैनात किया गया है। इससे पहले वह रजिस्ट्रार किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में तैनात थे।

4 पीसीएस अफसरों के तबादले
  1. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व औरैया में तैनात रेखा एस चौहान को रजिस्टर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
  2. अपर निदेशक द्वितीय उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबंधन अकादमी लखनऊ में तैनात डॉ. अलका वर्मा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में तैनात किया गया है।
  3. उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर अभिषेक पाठक को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ निगम में तैनात किया गया है।
  4. सुनील कुमार सिंह को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में तैनात किया गया है। इससे पहले उनके पास एटा जिले में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व की जिम्मेदारी थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.